Follow us on Facebook

CLASS 10 SCIENCE CARBON AND ITS COMPOUND

 Hello friends....

आशा करता हूं की आप सभी सकुशल होंगे।

दोस्तों...आज के इस पोस्ट में मैने CLASS 10 NCERT SCIENCE के अध्याय "कार्बन एवम उसके यौगिक CARBON AND ITS COMPOUND" के महत्वपूर्ण प्रश्नों को समाहित किया है,जो विभिन्न राज्यों के बोर्ड परीक्षा एवम सभी प्रतियोगीता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।आप सभी इन प्रश्नों की तैयारी कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।



               कार्बन एवम उसके यौगिक


1). एक संपीडित प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक का नाम बताइए ?

Ans. प्रोपेन

2). CnH2n+2 किसका सूत्र है ?

Ans. एल्केन का

3). CnH2n किसका सूत्र है

Ans. एल्किन का

4). असंतृप्त हाइड्रोकार्बन का एक उदहारण दीजिये ?

Ans. C2H2

5). C2H2 इसमें कौन सा आबंध होता है ?

Ans. द्विआबंध

6). एक समावयवी का उदहारण दीजिये -

Ans. C5H10 और C6H12

7). एल्काइन का सामान्य सूत्र क्या है ?

Ans. CnH2n-2

8). मिथेन एवम क्लोरीन के बिच होने वाली अभिक्रिया को कौन सी अभिक्रिया कहते हैं ?

Ans. प्रतिस्थापन अभिक्रिया

9). प्रतिस्थापन अभिक्रिया किस हाइड्रोकार्बन में होता है ?

Ans. संतृप्त

10). ब्युटेन के कितने समावयव होते हैं ?

Ans. दो

11). त्रिबंध वाले असंतृप्त हाइड्रोकार्बन का सामान्य सूत्र क्या है ?

Ans. CnH2n-2

12). संतृप्त एवम असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में कौन अधिक क्रियाशील होते है ?

Ans. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन

13). एक त्रिबंध युक्त असंतृप्त हाइड्रोकार्बन का नाम लिखे

Ans. एथाइन

14) . समजातीय श्रेणी के क्रमागत दो सदस्यों के परमाणु भार में कितना अंतर होता है?

Ans. -CH2

15 ). एक एलडीहाईड का नाम लिखे

Ans. HCHO

16). एक द्विबंध युक्त असंतृप्त हाइड्रोकार्बन का नाम लिखे ?

Ans. एथीन

17). प्रकार्यात्मक समूह -COOH का नाम बताये

Ans. कार्बोक्सिलिक अम्ल

18). कार्बन की संयोजकता कितनी होती है ?

Ans. 4

19 ) . फुलेरिन की संरचना किस प्रकार की होती है ?

Ans. फुटबॉल की तरह

20) कार्बन की परमाणु संख्या क्या है ?

Ans. 6

21) . प्रयोगशाला में बनाया जाने वाला पहला कार्बनिक यौगिक का क्या नाम है ?

Ans. अमोनियम सायनेट

22 ) . संकलन अभिक्रिया किस हाइड्रोकार्बन में होता है ?

Ans. असंतृप्त

23 ) . किस गैस को मार्श गैस कहते हैं ?

Ans. मिथेन

24). भू-पपर्टी में कार्बन कितना प्रतिशत है ?

Ans. 0.02%

25). कार्बन का कौन सा अवरूप विद्युत का सुचालक होता है ?

Ans. ग्रेफाइट

26 ). बेंजीन किस प्रकार का हाइड्रोकार्बन है ?

Ans. एरोमेटिक

27). कार्बन के किस अवरूप की खोज कुछ वर्ष पहले हुई है ?

Ans. फुलेरिन

28) . तिन कार्बन परमाणु वाली एल्केन का नाम बताये -

Ans. प्रोपेन

29). कार्बन के दो अपरुपों का नाम बताये ?

Ans. हीरा एवम ग्रेफाइट

30). श्रींखलन का गुण किन-किन तत्वों में पाया जाता है ?

Ans. कार्बन, सिलिकॉन, हाइड्रोजन में

31). कार्बन के कितने अपरूप है ?

Ans. तीन |

32 ) . पेंटेन के कितने समावयवी हैं ?

Ans. तिन

33 ) . औद्यौगिक रूप से एल्कोहाल का उत्पादन कैसे होता है ?

Ans. शीरे के किण्वन द्वारा

34 ). जब एथेनाल सोडियम के साथ अभिक्रिया करती है तो कौन सी गैस उत्पन्न

होती है ?

Ans. हाइड्रोजन गैस

35 ). किण्वन प्रक्रिया में कौन सी गैस निकलती है ?

Ans. CO2

36). एथाइन किस प्रकार का हाइड्रोकार्बन है ?

Ans. असंतृप्त

37 ) . मिथेन किस प्रकार का हाइड्रोकार्बन है ?

Ans. संतृप्त

38 ) . एथेन कौन सा हाइड्रोकार्बन है ?

Ans. संतृप्त

39). हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है ?

Ans. निकेल का

40) . प्रकार्यात्मक समूह - OH का नाम बताये ?

Ans. एल्कोहाली

41). प्रकार्यात्मक समूह - CHO का नाम बताये /

Ans. एलडीहाईड

42). प्रकार्यात्मक समूह >CO का नाम बताये

Ans. कीटोन

43). बेंजीन का अणुसूत्र लिखे |

Ans. C6H6

44). इस्टीरीकरण अभिक्रिया के विपरीत अभिक्रिया को किस नाम से जाना जाता

Ans. साबुनीकरण

45). एक अपमार्जक का उदहारण दीजिये

Ans. सोडियम लौरिल सल्फेट

46). एसीटोन का IUPAC नाम लिखे

Ans. प्रोपेनोन

47). IUPAC का पूरा नाम क्या है ?

Ans. International Union of Pure and Applied Chemistry

48). सिरका में कौन सा कार्बनिक अम्ल उपस्थित रहता है ?

Ans. एसिटिक अम्ल


आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा एवं ये Post आपकी study में उपयोगी साबित होगी ।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो follow एवं like करें ताकि आपको इसी तरह के पोस्ट हमेशा मिलते रहे तथा इस पोस्ट को अपने Classmates एवं Friendsके साथ अवश्य share करें। यदि आपको किसी भी प्रकार का Doubt हो तो आप हमें Comment Box में Comment करके पुछ सकते हैं|हम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे | 


धन्यवाद.... Plz...like , Share & support......



Post a Comment

0 Comments