Hello Friends...
आशा करता हूँ की आप सभी सकुशल होंगे...
Friends आज मैं आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से CLASS 10 विज्ञान के अध्याय ." रसायनिक अभिक्रिया एवम समीकरण CHEMICAL REACTION AND EQUATION" का Important questions and answers प्रश्न उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहा हूँ ... जो आनेवाले 10th BOARD की परीक्षा के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| आप इस प्रश्न उत्तर को पढ़ कर ये पता कर सकते हैं की आपने इस अध्याय से कितना ज्ञान अर्जित किया है |
रसायनिक अभिक्रिया एवम समीकरण
1 ). शरीर में भोजन का पाचन कैसी अभिक्रिया है ?
Ans. वियोजन अभिक्रिया
2 ) . श्वसन को कौन सा अभिक्रिया कहते हैं ?
Ans. ऊष्मा क्षेपि अभिक्रिया
3 ) दैनिक जीवन में आक्सीकारक के प्रभाव अभिक्रयाओं का उदहारण दें
Ans. संक्षारण एवं विकृतगंधिता
4). चिप्स की थैलियों में कौन सी गैस मिलाई जाती है?
Ans. नाइट्रोजन गैस
5). अभिकारको एवम उत्पादों के सूत्रों के रूप में किसी अभिक्रिया के व्यंजक को क्या नाम दिया जाता है?.
Ans. रासायनिक समीकरण
6). आयनों के बिच अभिक्रिया को प्रदर्शित करने वाले समीकरण को क्या कहते हैं ?
Ans. आयनिक समीकरण
7). उस अभिक्रिया का नाम बताये जिसमे एक पदार्थ आक्सीकृत होता है जबकि दूसरा पदार्थ अवकृत होता है ?
Ans. रेडाक्स अभिक्रिया
8). उस अभिक्रिया का नाम बताये जिसमे किसी पदार्थ से आक्सीजन निष्कासित होती है ?
Ans. अवकरण
9). उस अभिक्रिया का नाम बताये जिसमे किसी पदार्थ में आक्सीजन जुड़ती है ?
Ans. आक्सीकरण
10). उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं जिसमे एक तत्व, दुसरे तत्व द्वारा विस्थापित होता है ?
Ans. विस्थापन अभिक्रिया
11). जब कॉपर सल्फेट के विलयन में लौह धातु का टुकड़ा डाला जाता है तो विलयन का रंग कैसा हो
जाता है ?
Ans. नीला रंग समाप्त हो जाता है तथा हल्का हरा रंग हो जाता है |
12). उस अभिक्रिया का नाम बताये जिसमे दो अभिकारक आयनों का आदला बदली करते हैं ?
Ans. द्वि विस्थापन अभिक्रिया
13). जब मैग्नीशियम तार को वायु में जलाया जाता है तो किस प्रकार की अभिक्रिया होती है ?
Ans. संयोजन अभिक्रिया
14). NO2 का धुआं किस रंग का होता है ?
Ans. भूरे रंग का
15). लोहे पर चढ़ने वाली जंग की परत किस रंग की होती है ?
Ans. भूरे रंग का
16). जब लोहे को खुला में रखा जाता है तो भूरे रंग का क्यों हो जाता है ?
Ans. संक्षारण के कारण
17). संक्षारण के कारण चांदी पर किस रंग की परत चढ़ जाती है ?
Ans. काली परत
18 ). लोहे में जंग लगना किस प्रकार का उदहारण है ?
Ans. संक्षारण का
19). संक्षारण के तांबे पर किस प्रकार की रंग चढ़ जाती है ?
Ans. हरी रंग की परत चढ़ जाती है |
20 ). उपचयन को रोकने वाली पदार्थों को क्या कहते हैं ?
Ans. प्रतिआक्सीकारक
21). उपचयन अपचयन का दूसरा नाम क्या है ?
Ans. रेडाक्स अभिक्रिया
22). फेरस सल्फेट को गर्म करने पर इसका रंग कैसा हो जाता है ?
Ans. हरा रंग समाप्त हो जाता है |
23). लौहचूर्ण पर तनु हाइड्रो क्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
Ans. हाइड्रोजन गैस एवम आयरन क्लोराइड बनता है |
आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा एवं ये Post आपकी study में उपयोगी साबित होगी ।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो follow एवं like करें ताकि आपको इसी तरह के पोस्ट हमेशा मिलते रहे तथा इस पोस्ट को अपने Classmates एवं Friendsके साथ अवश्य share करें। यदि आपको किसी भी प्रकार का Doubt हो तो आप हमें Comment Box में Comment करके पुछ सकते हैं|हम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे |
धन्यवाद.... Plz...like , Share & support...
...


0 Comments