Follow us on Facebook

CLASS 10 CONTROL AND COORDINATION QUESTIONS AND ANSWERS

Hello Friends...

आशा करता हूँ की आप सभी सकुशल होंगे...

Friends  आज  मैं आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से CLASS 10 विज्ञान के अध्याय  ." नियंत्रण एवम समन्वय  CONTROL AND COORDINATION" का Important questions and answers प्रश्न उत्तर सहित  उपलब्ध करवा रहा हूँ ... जो आनेवाले 10th BOARD की परीक्षा के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| आप इस प्रश्न उत्तर को पढ़ कर ये पता कर सकते हैं की आपने इस अध्याय से कितना ज्ञान अर्जित किया है |



नियंत्रण एवम समन्वय

1). शरीर का प्रमुख समन्वय केंद्र क्या है ?

Ans. मस्तिष्क

2). तंत्रिका तंत्र की संरचनात्मक एवम क्रियात्मक इकाई का नाम लिखें।

Ans. न्यूरॉन 

3). मस्तिष्क का कौन सा भाग स्थिति और गमन को नियंत्रित करता है ?

Ans. अनुमस्तिष्क

4). प्रतिवर्ती क्रिया तंत्रिका तंत्र के किस भाग द्वारा संचलित की जाती है ?

Ans. मेरुरज्जु

5). रैनवियर्स गाँठ कहाँ पाई जाती है ?

Ans. न्यूरान में

6). प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?

Ans. मेडुला में

7). मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग देखने और सूघने की क्रियाओं को नियंत्रित करता है ?

Ans. प्रमस्तिष्क

8). मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?

Ans. अनुमस्तिष्क

9). श्वसन क्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होता है ?

Ans. पांस

10). मानव मस्तिष्क का प्रमुख सोचने वाला भाग क्या है ?

Ans. अग्रमस्तिष्क

11 ). भूख की सूचना मस्तिष्क का कौन सा भाग प्राप्त करता है ?

Ans. अग्रमस्तिष्क

12). मेडुला कहाँ स्थित होता है ?

Ans. पश्च मस्तिष्क में

13). मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग रक्तचाप और उल्टी की क्रियाओं को नियंत्रितक करता है ?

Ans. मेडुला

14). मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग बुद्धि एवम यादाश्त के लिए उतरदायी है ?

Ans. प्रमस्तिष्क

15). पादप में रासायनिक समन्वय किस प्रकार होता है ?

Ans. हार्मोन द्वारा

16). किस हार्मोन के कारण तना प्रकाश की ओर मुड़ता है ?

Ans. आक्सीजन

17). जंतुओं में सूचनाएं संचारित करने वाले रसायन का नाम लिखे -

Ans. हार्मोन

18 ). दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को क्या कहते है ?

Ans. सिनेप्स

19 ). उस ग्रंथि का नाम लिखे जो हार्मोन का स्राव करती है ?

Ans. अन्तः स्रावी ग्रंथियां

20). दो तंत्रिका कोशिकाओं की द्रुमिकाओं के संधिस्थल को क्या कहते है ?

Ans. अन्तर्ग्रथन या सिनेप्स

21 ). थायराक्सिन के स्रावण में कौन तत्व आवश्यक है ?

Ans. आयोडीन

22). पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन है ?

Ans. रसायनुवर्तन

23). उस अन्तः स्रावी ग्रंथि का नाम लिखे जो युग्मक उत्पन्न करती है ?

Ans. वृषण और अंडाशय

24). एक पादप हार्मोन का उदहारण दे जो वृद्धि को बढ़ाता है ?

Ans. जिब्बेरेलिन

25 ). मानव शरीर में रक्त शर्करा घटाने में कौन सा हार्मोन सहायक है ?

Ans. इन्सुलिन

26). उस पादप हार्मोन का नाम लिखे जो पतझड़ को उत्प्रेरित करता है ?

Ans. एबसिसिक एसिड

27). एक ऐसे पादप हार्मोन का नाम लिखे जो वृद्धि को रोकता है ?

Ans. एबसिसिक एसिड

28). एक पादप हार्मोन का नाम लिखें जो पौधे में वृद्धि का घटक है ?

Ans. आक्सिन

29 ). कौन सी ग्रथि अन्तः स्रावी और बही स्रावी दोनों हैं ?

Ans. अग्नाशय

30). कौन सा हार्मोन शरीर की वृद्धि और विकास को नियंत्रित करता है ?

Ans. वृद्धि हार्मोन

31 ). बहुमुत्रता नामक बीमारी किस हार्मोन की अधिकता से होती हैं ?

Ans. वेसोप्रेसिन |

32). किस हार्मोन की अधिकता से रक्त में कैल्सियम की मात्रा अधिक बढ़ जाती है ?

Ans. पैराथायराक्सिन हार्मोन

33). आक्जीन नामक हार्मोन की खोज किस वैज्ञानिक ने की है ?

Ans. एफ. डब्लू. वेंट ने

34). संतानोत्पति के पश्चात दुग्धस्राव को उत्प्रेरित करने वाले हार्मोन का नाम लिखें ?

Ans. आक्सीटोसिन हार्मोन

35) आक्जीन नामक हार्मोन की खोज कब हुआ है ?

Ans. 1928

36) बीजों की प्रसुप्ति को भंग करने वाले पादप हार्मोन का नाम लिखे ?

Ans. जिब्बेरिलिन ।

37 ). एड्रेनेलिन किस अंग पर सीधे काम करता है ?

Ans. हृदय पर

38). पौधे में दिप्तिकालिता किस रसायन के प्रभाव के कारण होती है ?

Ans. फाइटोक्रोम

(39). कौन सा हार्मोन रुधिर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है ?

Ans. इन्सुलिन

40 ). कौन सी अन्तः स्रावी ग्रंथि एंड्रीनलीन हार्मोन का स्राव करती है ?

Ans. एंड्रीनलीन |

41 ). किस प्रकार की गाही स्वाद की पहचान करते हैं ?

Ans. गस्टेटेटरी रिसेप्टर

42 ). किस प्रकार की ग्राही गंध की पहचान करती है ?

Ans. आल फैक्टरी रिसेप्टर

43). पौधे के किस भाग में आक्सीजन का संश्लेषण होता है ?

Ans. जड़ और तने के शीर्ष भाग में

44). इन्सुलिन हार्मोन की खोज कब हुई ?

Ans. 1921 में

45 ). इन्सुलिन हार्मोन की खोज किसने की ?

Ans. बैंटिंग ने।

46). अतिकायता नामक बीमारी किस हार्मोन की अधिकता से होती है ?

Ans. सोमटोट्रोपिक हार्मोन

47 ). मिक्सीडेमा नामक बीमारी किस हार्मोन की कमी से होती है ?

Ans. थायराक्सिन हार्मोन

48). किस अन्तः स्रावी को मास्टर ग्रंथि कहते हैं ?

Ans. पियूष ग्रंथि को |


आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा एवं ये Post आपकी study में उपयोगी साबित होगी ।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो follow एवं like करें ताकि आपको इसी तरह के पोस्ट हमेशा मिलते रहे तथा इस पोस्ट को अपने Classmates एवं Friendsके साथ अवश्य share करें। यदि आपको किसी भी प्रकार का Doubt हो तो आप हमें Comment Box में Comment करके पुछ सकते हैं|हम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे | 


धन्यवाद.... Plz...like , Share & support......





Post a Comment

0 Comments