Follow us on Facebook

धातु एवम अधातु प्रश्न उत्तर



Hello Friends...

आशा करता हूँ की आप सभी सकुशल होंगे...

Friends  आज  मैं आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से CLASS 10 विज्ञान के अध्याय 3 ."  धातु एवम अधातु Metals and non metals" का Important questions and answers प्रश्न उत्तर सहित  उपलब्ध करवा रहा हूँ ... जो आनेवाले 10th BOARD की परीक्षा  के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| आप इस प्रश्न उत्तर को पढ़ कर ये पता कर सकते हैं की आपने इस अध्याय से कितना ज्ञान अर्जित किया है |आशा  करता हूँ की आप सभी को मेरा ये post अच्छा लगेगा .. 


                    धातु एवम अधातु 

Important Questions and answers


1. दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पाए जाते हैं ?

उत्तर- सोना एवं प्लेटिनम 

2.आयनिक यौगिकों का गलनांक  उच्च क्यूँ होता है ?

उत्तर- अंतर आयनिक आकर्षण के कारण

3.कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती ?

उत्तर- सोना एवं प्लेटिनम 

4.धातु ऑक्साइड से धातु प्राप्त करने के लिए किस प्रक्रम का उपयोग किया जाता है ? 

उत्तर- अपचयन प्रक्रिया

5.किस धातु को चाक़ू से आसानी से काटा  जा सकता है ?

उत्तर- सोडियम 

6.लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को काक्या कहते हैं ?

उत्तर- यशद्लेपन

7.धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है |इस गुणधर्म को क्या कहते हैं ?

उत्तर- अघात्वर्ध्यता

8.कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है ?

उत्तर- मरकरी (पारा )

9.कौन सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव में पाई जाती है ?

उत्तर- ब्रोमिन

10.धातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है ?

उत्तर- क्षारकीय 

11.अधातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है ?

उत्तर- अम्लीय 

12.कौन सा अधातु विधुत का सुचालक होता है ?

उत्तर- ग्रेफाईट

13.किस धातु को केरोसिन में डुबाकर रखा जाता है ?

उत्तर- सोडियम

14.अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?

उत्तर- अमलगम 

15.सीसा और टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?

उत्तर- सोल्डर

16.तांबा और टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?

उत्तर- कांसा 

17.तांबा और जस्ता के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?

उत्तर- पीतल

18.दो उभयधर्मी ऑक्साइड का नाम बताइए।

उत्तर- एल्यूमीनियम ऑक्साइड एवम जिंक ऑक्साइड

19.दो धातुओं के नाम लिखिए जो ऊष्मा की सर्वाधिक चालक होती हैं। 

उत्तर - चांदी एवं तांबा

20.प्रश्न- दो सबसे अधिक आघातवर्धय धातु का नाम लिखिए।

उत्तर- सोना तथा चाँदी

21.दो धातुओं के नाम लिखिए जिन्हें चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।

उत्तर- सोडियम तथा पोटेशियम

22.प्रश्न- इन दो धातुओं का नाम लिखिए जिनका गलनांक इतना कम होता है कि हाथ पर रखते ही वे पिघल जाती है।

उत्तर- गैलियम तथा सीजीयम 

23.एक ऐसी अधातु का नाम बताइए जिसकी सतह चमकदार होती हैं।

उत्तर- आयोडिन

24.धातु एवम अधातुए किस प्रकृति के ऑक्साइड बनाता है?

उत्तर- धातु क्षारकीय ऑक्साइड तथा अधातु अम्लीय ऑक्साइड बनाते है।

25.उन दो धातुओं का नाम लिखिए जो पानी में रखने पर तैरने लगते हैं।

उत्तर- केल्शियम तथा मैग्नीशम 

26.मैग्नीशियम धातु जब हवा में जलती है तब उसका रंग क्या होता है।

उत्तर- हल्का हरा और नीला

27.प्रश्न - दो धातुओं के नाम बताइए जो पानी से अभिक्रिया नहीं करती लेकिन भाप से अभिक्रिया करती हैं।

उत्तर- ऐल्युमीनियम तथा आयरन 

28.उस विधी का नाम बताइए जिसके द्वारा सक्रियता श्रेणी में सबसे उपर स्थित धातुओं को निष्कर्षित किया जाता है।

विधुत अपघटनी परिष्करण

29.उत्तर प्रश्न - धातुओं के निष्कर्षण में सामान्यतः उपयोग में लाये जाने वाले एक सस्ते अपचायक का नाम लिखें।

उत्तर- कार्बन

30.प्रश्न- विदयुत अपघटन परिष्करण में अशुद्ध धातु से बनी इलेक्ट्रोड कौन सी है तथा शुद्ध धातु से बनी इलेक्ट्रोड कौन सी है?

(i) अशुद्ध धातु से बनी इलेक्ट्रोड को एनोड बनाते हैं। 

(ii) शुद्ध धातु से बनी इलेक्ट्रोड को कैथोड बनाया जाता है।



आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा एवं ये Post आपकी study में उपयोगी साबित होगी ।अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो follow एवं like करें ताकि आपको इसी तरह के पोस्ट हमेशा मिलते रहे तथा इस पोस्ट को अपने Classmates एवं Friendsके साथ अवश्य share करें। यदि आपको किसी भी प्रकार का Doubt हो तो आप हमें Comment Box में Comment करके पुछ सकते हैं| 

धन्यवाद.... Plz...like , Share & support.......










 

Post a Comment

0 Comments