Follow us on Facebook

हमारे आस पास के पदार्थ

 Hello friends...

Friends...आज मैंने class 9 के विज्ञान का chapter "हमारे आस पास के पदार्थ " के उन सभी  Important objective प्रश्नों को समाहित किया है जो आने वाली नवम की वार्षिक परीक्षा के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।आप सभी इन प्रश्नों की तैयारी करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।



                    हमारे आस पास के पदार्थ

                          महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. सूखी बर्फ है

(a) ठोस अवस्था में पानी 

b) गैसीय अवस्था में पानी

(c) तरल अवस्था में CO2

(d) ठोस अवस्था में CO2

Ans- (d) ठोस अवस्था में CO2

प्रश्न 2. गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है?

(a) उधर्वपातन

(b) संघनन

c) गैसीकरण

(d) जमना

Ans- (b) संघनन

प्रश्न 3. किसी ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन क्या कहलाता है?

(a) संघनन

b) उबलना

(c) वाष्पन

(d) उधर्वपातन

Ans- (d) उधर्वपातन

प्रश्न 4. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है?

(a) ठोस

b) द्रव

(c) गैस

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (c) गैस

प्रश्न 5. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है?

(a) ठोस

(b) द्रव

c) गैस

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) ठोस

प्रश्न 6. प्रकृति में कौन सा पदार्थ ठोस,द्रव और गैस तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है?

(a) नाइट्रोजन

(b) हाइड्रोजन

(c) जल

(d) ऑक्सीजन

Ans- (c) जल

प्रश्न 7. वह ताप जिसपर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है,कहलाता है?

(a) क्वथनांक

(b) द्रवनांक

c) क्रांतिक ताप

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (b) द्रवनांक

प्रश्न 8. 10 डिग्री C किसके बराबर है?

(a)186 K

(b) 283 K

c) 10 K

(d) 163 K

Ans- (b) 283 K

प्रश्न 9. 100 डिग्री C ताप का केल्विन में मान होता है?

(a) 473.15

(b) 373.15

c) 200.15

(d) 573.15

Ans- (b) 373.15

प्रश्न 10. वह प्रक्रिया जिसमे इत्र की गंध वायु में चारों और फैल जाती है,कहलाती है?

(a) वाष्पन

b) गैसीकरण

(c) संघनन

(d) विसरण

Ans- (d) विसरण

प्रश्न 11.  गर्म करने पर गैस का आयतन ?

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

c) अपरिवर्तित रहता है

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) बढ़ता है

प्रश्न 12. गैसों की संपीडीयता होती है?

(a) कम

(b) अधिक

c) मध्यम

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (b) अधिक

प्रश्न 13. गैसों के कणों के बीच आकर्षण बल होता है?

(a) अधिक

(b) कम

c) अत्यधिक

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (b) कम

प्रश्न 14. आद्र वायु में गीले कपड़े सूखते हैं?

(a) देर से

b) जल्दी से 

c) उमस के कारण

(d) ठंडक के कारण

Ans- (a) देर से

प्रश्न 15. निम्न में कौन सा कपड़ा गर्मियों के समय सबसे आरामदायक होता है?

(a) पॉलीस्टर

(b) सिल्क

(c) सूती

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (c) सूती

प्रश्न 16. बर्फ का गलनांक कितना होता है?

Ans- 0 डिग्री C

प्रश्न 17. जल का क्वथनांक कितना होता है?

Ans- 100 डिग्री C

प्रश्न 18. एक पदार्थ का नाम बताएं उधर्वपातन करता है?

Ans- अमोनियम क्लोराइड

प्रश्न 19. L. P. G का पुर्ण रूप क्या है?

Ans- Liquified petroleum gas

प्रश्न 20. C.N.G का पुर्ण रूप क्या है?

Ans-  Compressed natural gas

प्रश्न 21. शुष्क बर्फ किसे कहा जाता है?

Ans- ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड 

प्रश्न 22. तापमान का SI मात्रक क्या है?

Ans- केल्विन

प्रश्न 23. जिस तापमान पर ठोस पिघलकर द्रव बन जाता है उसे क्या कहते हैं?

Ans- गलनांक

प्रश्न 24. वह तापमान जिस पर द्रव उबलने लगता है,उसे क्या कहते हैं?

Ans- क्वथनांक

प्रश्न 25. द्रव अवस्था में बदले बिना ठोस अवस्था से सीधे गैस अवस्था  में बदलने की प्रक्रिया को कहते हैं?

Ans- उधर्वपातन

प्रश्न 26. वाष्प को ठंडा कर द्रव बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं?

Ans- संघनन

प्रश्न 27. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है?

Ans- गैस

प्रश्न 28. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है?

Ans- ठोस अवस्था

प्रश्न 29. पदार्थ की किस अवस्था में अन्तराणविक बल सबसे अधिक होता है?

Ans- ठोस

प्रश्न 30. पदार्थ की किस अवस्था में अन्तराणविक बल सबसे कम होता है?

Ans- गैस


Friends .....

आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।अगर अच्छा लगा हो तो follow एवं like करें ताकि आपको इसी तरह के पोस्ट हमेशा मिलते रहे तथा इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अवश्य share करें।

धन्यवाद....

Plz...like , Share & supports.......












Post a Comment

0 Comments