Friends आज मैं आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से CLASS 9th विज्ञान के अध्याय 6 ." उत्तक " का QUIZ उत्तर सहित उपलब्ध करवा रहा हूँ ... जो आनेवाले JAC BOARD Class 9th की परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| निचे दिए गएQUIZ को Attend कर आप सभी अपने ज्ञान को जांच सकते हैं की अभी तक आपने इस अध्याय से कितना ज्ञान अर्जित किया है ...आशा करता हूँ की आप सभी को मेरा ये Post अच्छा लगेगा ..
Class 9th Science अध्याय - उत्तक Quiz Part -1
Class 9th Science अध्याय - उत्तक Quiz Part -1
Multiple Choice Questions
पौधों के अधिकांश उत्तक किस प्रकार के होते हैं ?
जीवित
मृत
Aऔर B दोनों
इनमें से कोई नहीं
विभाजन क्षमता के आधार पर पादप उत्तकों को कितने प्रकार में वर्गीकृत किया गया है ?
विभज्योत्तक
स्थायी उत्तक
A और B दोनों
अस्थायी उत्तक
विभज्योत्तक को उपस्थिति के आधार पर कितने प्रकार में विभाजित किया गया है ?
एक
दो
तीन
चार
विभज्योत्तक को उपस्थिति के आधार पर कितने भागों में विभाजित किया गया है ?
शीर्षस्थ
पाशर्व या केम्बियम
अंतर्विष्ट
इनमें से सभी
शीर्षस्थ विभज्योत्तक पादप के किस भाग में पाया जाता है ?
तने के वृद्धि वाले भाग में
जड़ के वृद्धि वाले भाग में
पत्तों के वृद्धि वाले भाग में
A और B दोनों
शीर्षस्थ विभज्योत्तक का क्या कार्य है ?
पत्तों की लम्बाई में वृद्धि करना
जड़ों की लम्बाई में वृद्धि करना
तने की लम्बाई में वृद्धि करना
B और C दोनों
पाशर्व विभज्योत्तक पादप के किस भाग में पाया जाता है ?
पत्तों के वृद्धि वाले भाग में
जड़ तथा तने के पाशर्व भाग में
तने के वृद्धि वाले भाग में
इनमें से कोई नहीं
पादप में तने की परिधि या मूल में वृद्धि किस विभज्योत्तक के कारण होती है ?
शीर्षस्थ विभज्योत्तक
अंतर्विष्ट विभज्योत्तक
पाशर्व विभज्योत्तक
इनमें से कोई नहीं
अंतर्विष्ट विभज्योत्तक पादप के किस भाग में पाया जाता है ?
पत्तियों के आधार में
टहनी के पर्व के दोनों ओर
तने के उपरी भाग में
A और B दोनों
विभज्योत्तक द्वारा बनी कोशिकाएं विभाजन क्षमता खोकर किस उत्तक का निर्माण करती है ?
स्थायी उत्तक
अस्थायी उत्तक
पेशी उत्तक
संयोजी उत्तक
एक विशिष्ट कार्य करने के लिए स्थायी रूप एवं आकार लेने की क्रिया कहलाता है ?
विभाजन
विभेदीकरण
संकुचन
इनमे से सभी
स्थायी उत्तक कितने प्रकार के होते हैं ?
एक
दो
तीन
चार
सरल स्थायी उत्तक कितने प्रकार के होते हैं ?
एक
दो
तीन
चार
सरल स्थायी उत्तक जो भोजन का भंडारण करता है, कहलाता है ?
पेरेनकायमा
कोलेनकायमा
स्केलेरेनकायमा
इनमे से कोई नहीं
कुछ सरल स्थायी उत्तकों में क्लोरोफिल पाया जाता है जिसके कारण प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है ,कहलाता है ?
कोलेनकायमा
स्केलेरेनकायमा
पेरेनकायमा
क्लोरेनकायमा
जल में पाए जानेवाले पौधों में तैरने के लिए कुछ पेरेनकायमा उत्तकों में गुहिकाए पाई जाती हैं,कहलाता है ?
क्लोरेनकायमा
एरेनकायमा
स्केलेरेनकायमा
पेरेनकायमा
कौन सा स्थायी उत्तक पौधों को यांत्रिक सहायता प्रदान करता है ?
पेरेनकायमा
एरेनकायमा
स्केलेरेनकायमा
कोलेनकायमा
पौधों में लचीलापन किस स्थायी उत्तक के कारण होता है ?
एरेनकायमा
स्केलेरेनकायमा
कोलेनकायमा
पेरेनकायमा
किन कोशिकाओं की भित्ति लिग्निन के कारण मोटी हो जाती है ?
पेरेनकायमा
स्केलेरेनकायमा
कोलेनकायमा
A और B दोनों
कौन सा उत्तक फलों तथा बीजों के कठोर आवरण का निर्माण करता है ?
स्केलेरेनकायमा
कोलेनकायमा
पेरेनकायमा
इनमें से कोई नहीं
आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।अगर अच्छा लगा हो तो Follow एवं Like करें ताकि आपको इसी तरह के पोस्ट हमेशा मिलते रहे तथा इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ अवश्य Share करें।
धन्यवाद....
Plz...like , Share & support.......
“I am a positive person who has an enthusiastic outlook on life. I love my job and I get a great sense of achievement from seeing my students develop and grow as individuals.
My teaching style is primarily centred on class engagement. I adapt my teaching style in order to cater for everyone and make the material as interesting as possible.....
0 Comments