“अपने आप को कमजोर
मानना ही सबसे बड़ी कमजोरी है l “
Hello Friends.....
आशा करता हूँ की आप सब अच्छे होंगे... और आपकी तैयारी भी अच्छी चल रही होगी...Friends आज मैंने इस Post में NCERT Class 9 के अध्याय -" हम बीमार क्यों होते हैं" के महत्वपूर्ण Objective Questions को समाहित किया है जो CLASS 9 JAC BOARD की आगामी परीक्षा के लिए तो उपयोगी है ही साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बहुत ही Important है ......
◆ एनीमिया नामक बीमारी किस पोषक तत्व की कमी से होती है
(i) आयोडीन (ii ) तांबा (iii) आयरन ( iv) जस्ता
Ans:- (iii) आयरन
◆ निम्न में से कौन एड्स का कारक है?
(i) प्रोटोजोआ (ii) बैक्टीरिया (iii) कवक (iv) HIV
Ans:- (iv) HIV
◆ निद्रा रोग उत्पन्न करता है
(i) ट्रिपनोसोमा (ii) प्लाज्मोडियम (iii) वायरस (iv)कवक
Ans:- (i) ट्रिपनोसोमा
◆ निम्न में से कौन वायरस से उत्पन्न रोग नहीं है
(i) चिकन पॉक्स (ii) मॉम्स (iii) टाइफाइड ( iv) रेबीज
Ans:- (iii) टाइफाइड
◆ निम्न में से कौन संक्रमण बीमारी नहीं है
(i) एड्स (ii) हैजा (iii) डायरिया ( iv) हीमोफीलिया
Ans:- ( iv) हीमोफीलिया
◆ निम्न में से कौन एक संक्रामक रोग है
(i) कुष्ठ रोग (ii) ह्रदय रोग (iii) कैंसर ( iv) हैजा
Ans:- ( iv) हैजा
◆ मलेरिया का रोग वाहक है
(i) मच्छर (ii) मक्खी (iii) तिलचट्टा ( iv) चूहा
Ans:- (i) मच्छर
◆ स्कर्वी किसकी कमी से उत्पन्न होता है
(i) विटामिन सी (ii) विटामिन ए (iii) विटामिन डी ( iv) विटामिन बी
Ans:- (i) विटामिन सी
◆ संक्रमित पेय जल से फैलने वाला रोग है
(i) मलेरिया (ii) मोटापा (iii) टिटनस ( iv) हैजा
Ans:- ( iv) हैजा
◆ एक रोक वाहक कीट का उदाहरण है
(i)मक्खी (ii) तिलचट्टा (iii) मच्छर ( iv) इनमें से सभी
Ans:- (iii) मच्छर
◆ पेचिश का रोग कारक जीव है
(i)कवक (ii) जीवाणु (iii) विषाणु ( iv) प्रजीव
Ans:- ( iv) प्रजीव
◆ एक विश्वव्यापी बीमारी है
(i) हैजा (ii) टीवी (iii) एड्स ( iv) सिरदर्द
Ans:- (iii) एड्स
◆ एक दीर्घकालिक रोग है
(i) एग्जिमा (ii) मलेरिया (iii) जुकाम ( iv) हैजा
Ans:- (ii) मलेरिया
◆ निम्न में से कौन वायरस से उत्पन्न रोग नहीं है
(i) टाइफाइड (ii) चिकन पॉक्स (iii) मॉम्स ( iv) रेबीज
Ans:- (i) टाइफाइड
◆ एक व्यक्ति स्वस्थ तब कहलाता है जब वह मुक्त होता है
(i) मानसिक तनाव से (ii)रोग से (iii) रोग एवं मानसिक तनाव से ( iv) बैक्टीरिया एवं वायरस से
Ans:- (iii) रोग एवं मानसिक तनाव से
◆ एड्स (AIDS) का पूरा नाम क्या है?
Ans:- Acquired Immune Difficiency Syndrome
◆ एड्स किस विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है
Ans:- एच० आई० वी० ( HIV )
◆ कवक (Fungi) द्वारा विशेषतः किस प्रकार के रोग होते हैं
Ans:- त्वचा रोग
◆ विटामिन A की कमी से कौन सा रोग होता है
Ans:- रतौंधी
◆ सिफलिस और गोनोरिया किस प्रकार के रोग हैं
Ans:- यौन रोग
◆ मधुमेह नामक बीमारी किस हार्मोन के स्राव की कमी से होता है
Ans:- इंसुलिन
◆ लौह तत्व की कमी से कौन सा रोग उत्पन्न होता है
Ans:- अनिमिया
◆ प्रोटीन की कमी से कौन से रोग होते हैं
Ans:- क्वाशियरकोर , मरास्मस
◆ एक ऐसे रोग का नाम लिखे जो माता-पिता से संतान में स्थानांतरित होती है
Ans:- हीमोफीलिया
◆ थायरोक्सिन हार्मोन के स्राव के लिए किस खनिज की आवश्यकता है
Ans:- आयोडिन
◆ हेपेटाइटिस बी का टीका किस बीमारी के लिए है
Ans:- पीलिया के लिए
◆ टीवी की खोज किसने की थी
Ans:- रोबर्ट कोच ने
◆ बेरी बेरी नामक बीमारी किसकी कमी से होता है
Ans:- विटामिन B1
◆ प्रोटोजोआ द्वारा उत्पन्न दो रोगों के नाम लिखे
Ans:- मलेरिया ,कालाजार
◆ रेबीज का दूसरा नाम क्या है
Ans:- हायड्रोफोबिया
◆ मलेरिया किस सूक्ष्म जीव के कारण होता है
Ans:- प्लाजोमोडियम
◆ मलेरिया रोग का वाहक कौन है
Ans:- मादा एनोफिलीज़ मच्छर
◆ उस विटामिन का नाम लिखें जिसकी कमी से पेलाग्रा होता है
Ans:- विटामिन B4 (नियासीन)
◆ घेंघा किस खनिज की कमी से होता है
Ans:- आयोडिन
◆ एचआईवी (HIV) का पूरा नाम क्या है
Ans:- ह्यूमन इम्यूनों डिफिसिएनसी वाइरस ( Human Immuno Dificiency Virus )
◆ PEM का पूरा नाम क्या है
Ans:- Protein Energy Malnutrition
◆ बी सी जी ( BCG )का पूरा नाम क्या है
Ans:- Bacille Calmette Guerin ( बेसिल कलमेटी गुरिन )
◆ किस रोग के विरुद्ध बीसीजी टीके का प्रयोग किया जाता है
Ans:- तपेदिक रोग (टी बी )
◆ आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है
Ans:- घेंघा
◆ टाइफाइड किस जीवाणु द्वारा होता है
Ans:- सालमोनेला टाइफि ( Salmonella Typhi )
◆ विषाणु के कारण होने वाली तीन बीमारियां के नाम लिखें
Ans:- एड्स , चेचक , पोलियो
◆ जीवाणुओं के कारण होने वाले 3 बीमारियों के नाम लिखें
Ans:- टाइफाइड , पेलाग्रा , टी बी
◆ किन्ही दो विश्वव्यापी बीमारियों के नाम लिखे
Ans:- एड्स , सार्स
◆ एंथ्रेक्स नामक रोग किस प्रकार के रोगकारक के कारण होता है
Ans:- बैक्टीरिया
◆ रेबीज किन जंतुओं में पाया जाता है
Ans:- समतापी जानवर (कुत्ता , बिल्ली ,बंदर )
◆ पीलिया किस संक्रमण से उत्पन्न होता है
Ans:- वायरस से
◆ रेबीज या हाइड्रोफोबिया किस जंतु के काटने से होता है
Ans:- कुत्ता , बिल्ली ,बंदर
“लोगों को सिर्फ परिणामों से ही मतलब होता है
वह भले ही A तरीके से आए या B
तरीके से l”
Friends.... आशा करता हूँ की आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा...अच्छा लगा हो या इसमे कोई कमी रह गयी हो तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं। Friends आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें । इसी तरह के और भी महत्वपूर्ण Post के लिए हमारे साइट को जरूर Visit करें.........
धन्यवाद.....


1 Comments
Thanks sir....for this
ReplyDelete