Follow us on Facebook

विश्व के मुख्य संगठन एवं उनके मुख्यालय......

  


 “आपको सफलता चाहिए तो आपको उसकी कीमत

के लिए भी तैयार रहना होगा l”

नमस्कार friends.....

हमारे blog पर आपका स्वागत है। आशा करता हूँ कि आप सभी अच्छे ही होंगे।आज मैं आपके लिए "विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय " Topic से संबंधित महत्वपूर्ण  post कर रहा हूँ जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी है।......


                                       विश्व के मुख्य  संगठन और उनके मुख्यालय



1. रेडक्रॉस  ------------- जेनेवा


2. इंटरपोल (INTERPOL) ------------- पेरिस (लेओंस)


3. एशियाई विकास बैंक (ADB) -------------- मनीला


4. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) ---------------  ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)


5. नाटो (NATO) --------------- ब्रुसेल्स


6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय --------------  हेग


7. यूनिसेफ -------------- न्यूयॉर्क


8. सार्क (SAARC) ------------- काठमाण्डु


9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) --------------  नैरोबी


10. गैट (GATT) ----------- जेनेवा


11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) ------------- जेनेवा


12. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) ------------- वाशिंगटन डी. सी.


13. अरब लीग ------------ काहिरा


14. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) -------------  मास


15. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) ------------- जेनेवा


16. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC)  ----------- जेनेवा


17. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) ---------- आदिस-अबाबा


18. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) ------------ जेनेवा


19. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) ----------- जेनेवा


20. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ------------ वियना


21. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) ----------- बगदाद


22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) ----------- जेनेवा


23. एमनेस्टी इंटरनेशनल ----------- लंदन


24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) ------------ लुसाने


25. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) ------------ जेनेवा


26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) ----------- स्ट्रान्सबर्ग


27. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) ----------- वियना


28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) ----------- पेरिस


29. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) ---------- ब्रुसेल्स


30. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) ------------ लंदन


31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) ------------ जेनेवा


32. यूरोपीय संसद ----------- लक्जमबर्ग


33. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) ------------- पेरिस


34. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ---------- जेनेवा


35. एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग ---------- बैंकाक


36. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) --------- आदिस-अबाबा


37. यूनेस्को --------- पेरिस


38. विश्व बैंक –----------- वाशिंगटन डी. सी.


39. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) --------------  वाशिंगटन डी. सी.


40. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)     –----------      रोम


दोस्तों  मुझे आशा है कि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। मैं आगे भी इसी तरह के परीक्षा उपयोगी प्रश्न  post करता रहूंगा।।बस आप मुझे प्रेरित करते रहें एवं इस पोस्ट को अपने  friends के साथ जरूर साझा करें।आप हमें  comment box में अपने सुझाव भी दे सकते हैं । 


धन्यवाद.....

Post a Comment

0 Comments